बस्ती, अप्रैल 17 -- बस्ती। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के इटहिया गांव में कंबाइन ले जाने को लेकर दलित परिवार के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस दौरान चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने तहरीर के आधार कंबाइन कब्जे में लेकर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुट गई है। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एपसी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर घायलों को अस्पताल भेजा। जानकारी के अनुसार इटहिया गांव में गेहूं कटाई के लिए कंबाइन मशीन ले जाने को लेकर दलित परिवार के दो गुटों में मारपीट हो गईं। इस बाबत पर सीओ कलवारी प्रदीप कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज मेडिकोलीगल कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...