रायबरेली, दिसम्बर 24 -- रायबरेली,संवाददाता। कड़ाके की ठंड के बीच जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए किए गए इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे है। कहीं कंबल नहीं तो कहीं बेड़ों पर चादर तक नहीं है। इलाज के लिए आने वाले मरीज अपने-अपने घरों से ठंड में बचाव के लिए कंबल और रजाई लेकर जाते है। वहीं तीमारदार तो रातभर ठिठुर कर बिता रहे है। उनके बैठने तक की समुचित व्यवस्थाएं नहीं है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दावा कर रहे है कि अस्पतालों में ठंड से बचाव के पर्याप्त संसाधन नहीं है। सर्द हवाओं के साथ कड़ाके की ठंड के बीच सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए ठंड से बचाव के प्रबंध नहीं किए गए। मरीजों को वहीं पुराने फटे बदबूदार कंबल दिए जा रहे है। इससे मरीज रातभर ठिठुरते रहते है। अस्पतालों की बिगड़ी दशा को देखते हुए अधिकांश मरीज अपने साथ घर से कंबल और रजा...