अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़, संवाददाता। राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा सलाहकार समिति ने बरौला बाईपास स्थित शांति लॉज में जिला कार्यालय पर मकर संक्रांति के अवसर पर गरीबों को कंबल, लोई व गजक वितरित की। कंबल व लोई पाकर गरीबों के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज कल्याण सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश गौड़ ने गरीबों को कंबल, लोई एवं गजक का वितरण किया। कहा कि गरीबों की सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं है। हमें गरीबों की सेवा करते रहना चाहिए। कार्यक्रम अध्यक्ष पुष्पा शर्मा ने कहा कि हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि रूद्र होटल के स्वामी व प्रमुख समाजसेवी प्रमेंद्र गौतम ने कहा कि मानव अधिकार के जिला अध्यक्ष द्वारा प्रतिवर्ष गरीबों को कंबल वितरण किया जाता है। उन्होंने इस कार्य की प्रशंसा की। जिलाध्यक्ष ओपी राना,...