बदायूं, नवम्बर 10 -- ककोड़ाधाम। मिनीकुंभ मेला ककोड़ा की व्यवस्थाएं जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव की देखरेख में की गईं। जिससे श्रद्धालुओं को आसानी हुई और यात्रा सफल रही। मिनीकुंभ मेला में सात लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान करके जा चुके हैं। जिनके द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष की व्यवस्थाओं की सराहना की जा रही है। मेला ककोड़ा गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव व पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव की ओर से खिचड़ी का भंडारा कराया गया। यहां हजारों लोगों ने खिचड़ी का भंडारा ग्रहण किया। इसके बाद यहां गोताखोर सहित गरीबों को कंबल का वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...