गंगापार, दिसम्बर 22 -- जन सामान्य को ठंड से राहत देने के लिए जिलाधिकारी की ओर से मेजा तहसील को 50 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई है। इस धनराशि से मेजा के मेजारोड, उरुवा, लालतारा, सिरसा, रामनगर सहित कुल 14 स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। एसडीएम सुरेन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि अलाव जलवाने की जिम्मेदारी लेखपालों को दी गई है। बताया कि नौ सौ कंबल तहसील भेजा गया था, इनमें 100 कंबल तहसील पर रखा गया है, जबकि नौ सौ कंबल गरीबों को वितरण के लिए हल्का लेखपालों को दिया जा चुका है। निर्देश दिया गया है कि जिस गरीब को कंबल दिया जाएगा, उसके साथ लेखपाल की फोटो व लाभार्थी की आधार कार्ड की कापी होनी चाहिए। एस डी एम ने सोमवार को मेजा तहसील मुख्यालय पहुंचे दो दिव्यांगों को खुद अपने हांथों से कंबल ओढाया। कंबल पाते ही दिव्यांगों के चेहरे खुशी से भर गए। सामाजिक...