लखीमपुरखीरी, जनवरी 27 -- भीरा। कस्बे के मेन बाजार में गुरुवार की रात एक एनजीओ एफसी संस्था कंप्यूटर सेंटर से चोरी हुए 9 लैपटॉप सोमवार की सुबह दुकान के बाहर कम्बल में लिपटे पड़े मिले। पास के ही दुकानदारों ने भीरा पुलिस सहित एनजीओ के कंप्यूटर सेंटर संचालक को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लैपटॉप अपने कब्जे में ले लिए हैं। गुरुवार की रात भीरा मेन बाजार में एनजीओ के कंप्यूटर सेंटर से चोरी हुए 9 लैपटॉप की सूचना मिलने के बाद पुलिस चोरी की घटना की छानबीन कर रही थी। चोरी की घटना को संदिग्ध मान रही थी। घटना के चार दिन बाद भी पुलिस अभी तक चोरी का खुलासा नहीं कर पाई थी इसी बीच सोमवार की सुबह कंप्यूटर सेंटर के पास की दुकान के सामने एक कंबल में लिपटे 9 लैपटॉप पड़े मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...