धनबाद, सितम्बर 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। आईआईटी में बुधवार को लीडरशिप टॉक को संबोधित करते हुए एनबीसीसी इंडिया लिमिटेड के चीफ जेनरल मैनेजर (एचआरएम) देबाशीष सतपथी ने कहा कि आज ट्रांसफॉर्मेशनल लीडरशिप की जरूरत और ज्यादा है। महाभारत के उदाहरण से उन्होंने समझाया कि किस तरह भगवान श्रीकृष्ण एक आदर्श ट्रांसफॉर्मेशनल लीडर थे, जबकि भीष्म पितामह को उन्होंने ट्रांजेक्शनल लीडरशिप का उदाहरण बताया। मैनेजमेंट स्टडीज एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में उन्होंने लीडरशिप की मूल बातें और सच्चे लीडर की खूबियों पर चर्चा की। उन्होंने छात्रों को कंफर्ट जोन से बाहर निकलने, नए क्षेत्रों में कदम रखने और चुनौतियों को अपनाने की प्रेरणा दी। नई चुनौतियां इंसान को मजबूत बनाती हैं। उसकी क्षमताओं को निखारती हैं। प्रतिभागियों को अपने कैरियर और जीवन ...