औरंगाबाद, अगस्त 26 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में सिंचाई कॉलोनी के समीप एक निजी भवन में संचालित कंप्यूटर सेंटर में घुसकर मारपीट करने और गाली गलौज करने को लेकर एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराई है। नीलम कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गांधीनगर मुहल्ला निवासी ठाकुर कुलदीप सिंह, गौतम कुमार पर 25 अगस्त को केंद्र में घुसकर गाली गलौज करने का आरोप लगाया। कहा कि उनके यहां एक छात्रा पढ़ाई करती है। उससे सर्टिफिकेट के बदले शुल्क लिया जा रहा था। इसी को लेकर दोनों आए और गाली-गलौज करने लगे। संस्थान को जलाने की धमकी दी। इसके बाद भोला बीघा के बिट्टू कुमार सहित 10-12 लोग यहां पहुंच गए। उक्त लोगों ने उनके पति दीपक कुमार की बेल्ट से पिटाई की। एक कर्मी सुनील कुमार के साथ भी मारपीट की गई। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया है।

हिंदी हिन्द...