बदायूं, जुलाई 29 -- कंप्यूटर सेंटर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी हो गई। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला दातागंज कोतवाली इलाके के डहरपुर कला का है। यहां के रहने वाले राजकमल वर्मा पुत्र रमेश चंद्र वर्मा का दातागंज रोड पर बालाजी कंप्यूटर सेंटर है। यहां रविवार रात को चोरों ने कंप्यूटर सेंटर में तोड़फोड़ कर जरूरी सामान चोरी कर लिया, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...