नई दिल्ली, जनवरी 5 -- इंजीनियरिंग में दाखिले के वक्त हर स्टूडेंट के मन में एक ही सवाल घूमता है कि बीटेक में कौन सा ब्रांच चुना जाए ताकि भविष्य सुरक्षित रहे। सही ब्रांच न सिर्फ शानदार करियर की नींव रखता है, बल्कि सैलरी, ग्रोथ और ग्लोबल मौके भी तय करता है। बदलते दौर में टेक्नोलॉजी जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसने कंप्यूटर साइंस को सबसे आगे खड़ा कर दिया है।कंप्यूटर साइंस की डिमांड क्यों बनी हुई है आज का दौर डेटा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेशन का है। ऐसे में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरों की जरूरत हर सेक्टर में महसूस की जा रही है। भले ही इस ब्रांच में मुकाबला ज्यादा हो, लेकिन स्किल्ड प्रोफेशनल्स के लिए मौके भी उतने ही बड़े हैं। यही वजह है कि हाई सैलरी पैकेज की लिस्ट में ज्यादातर नाम CSE स्टूडेंट्स के ही होते हैं।IIT हैदराबाद से आया सबसे बड़ा...