मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- साहेबगंज। नीरपुर मार्ग पर झपही देवी स्थान के समीप रविवार की सुबह एक युवक ने कंप्यूटर शिक्षिका आशिया खातून से स्मार्ट फोन और चाबी छीन ली। चकवा जगदीशपुर निवासी शिक्षिका ने थाना में शिकायत की है। पुलिस को बताया कि वह सुबह में इंद्रदेव चौक के समीप कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में पढ़ाने जा रही थी, तभी सड़क किनारे घूम रहे एक युवक ने मोबाइल और चाबी छीन ली। पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...