सिमडेगा, दिसम्बर 17 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित एनआईसी कार्यालय में अनुकंपा के आधार पर तृतीय वर्ग में नियुक्त कर्मियों की कंप्यूटर दक्षता जांच परीक्षा आयोजित की गई। दक्षता परीक्षा में संबंधित सभी कर्मी उपस्थित होकर निर्धारित मानकों के अनुसार कंप्यूटर ज्ञान एवं कार्यकुशलता का प्रदर्शन किया। यह परीक्षा कर्मियों की तकनीकी दक्षता आंकने के उद्देश्य से ली गई, ताकि कार्यालयी कार्यों को सुचारु एवं प्रभावी ढंग से संपादित किया जा सके। परीक्षा के दौरान एनआईसी के डीआईओ गौरव कुमार सहित स्थापना शाखा के कर्मी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...