जौनपुर, जुलाई 19 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर नदी किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सिहौली गांव निवासी 22 वर्षीय अतुल कुमार पुत्र राममूरत के रूप में हुई है, जो एक कॉमन सर्विस सेंटर में कंप्यूटर ऑपरेटर का कार्य करता था। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है। सिहौली गांव निवासी अतुल कुमार गुरुवार की भोर में अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो उन्होंने कोतवाली में जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार दोपहर बाद उदयचंदपुर गांव के पास नदी किनारे एक युवक का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान अतुल कुमार के रूप में ...