संभल, दिसम्बर 14 -- चन्दौसी, संवाददाता। थाना बनियाठेर क्षेत्र के देवरखेड़ा रोड पर चोरों ने शुक्रवार की रात कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में नकब लगा लिया। चोर नकब लगाकर नगदी समेत करीब एक लाख की चोरी कर ले गए । पुलिस ने मौके पर आकर घटना की जानकारी ली। घटना की तहरीर में थाने में दी गई है । थाना बनियाठेर क्षेत्र के अशोकनगर निवासी धर्मपाल सिंह पुत्र नत्थू सिंह का मोहल्ले से सड़क पार कर देवरखेड़ा रोड पर कंप्यूटर इंस्टिट्यूट है। धर्मपाल शुक्रवार की रात 8 बजे कंप्यूटर इंस्टिट्यूट बंद करके घर चला गया था। शनिवार की सुबह 8 बजे जाकर जब उसने इंस्टिट्यूट खोला तो खाली प्लॉट की ओर से दुकान में नकब लगा देखकर सन्न रह गया। इंस्टिट्यूट के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। चोर नकब लगाकर इंस्टीट्यूट से एक इनवर्टर, 50 हजार की नगदी, सीसीटीवी कैमरे, एटीएम कार्ड चुराकर ल...