अलीगढ़, सितम्बर 18 -- अलीगढ़। विमेंस पॉलिटेक्निक में तीन दिवसीय वर्कशॉप/हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजित हुआ। प्राचार्य डॉ. सलमा शहीन ने कहा कि फैशन और वस्त्र उद्योग की बदलती मांगों को पूरा करने के लिए पारंपरिक शिल्प को नई तकनीकों से जोड़ना आवश्यक है। ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम एएमयू के व्यापक शैक्षिक उद्देश्यों के अनुरूप कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देते हैं। डॉ. शीबा मंजूर (ओएसडी, सीडी एंड डीएम सेक्शन) सह-संयोजक रहीं। आयोजन सचिव सादिया नईम ने कार्यक्रम का समन्वय किया, जिसमें समिति के सदस्य डॉ. शीबा कमाल, फौजिया खान और इकरा सलीम का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...