जौनपुर, नवम्बर 8 -- गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित धर्मापुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सखैला में शुक्रवार की रात चोर हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस लौट गई। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह विद्यालय पहुंचने पर देखा कि कार्यालय समेत तीन कमरों के दरवाजे की कुंडी चोर काट कर इंवर्टर, बैटरी, खेल सामग्री, कई अभिलेख और पांच हजार रुपये उठा ले गये। उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना पुलिस और धर्मापुर के बीईओ को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...