अयोध्या, मई 18 -- रौजागांव। मवई ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय रेछ घाट में शनिवार को स्कूल चलो अभियान के तहत वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह व बीएसए संतोष राय ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ने मेडल व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक ने स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एबीएसए रमाकांतराम,आनंद शर्मा, शिवशंकर वर्मा, आरिफ, संजय सिंह, सनी सिंह, रोहित, आयुष सिंह, संत शरण सिंह, देवेंद्र सिंह, अजय सिंह, कुंवर सिंह, उपेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...