उन्नाव, अक्टूबर 10 -- गंजमुरादाबाद। कंपोजिट विद्यालय रूरी सादिकपुर में खेल संबंधी कुछ समान आया है। खोलकर देखने के दौरान दोनों शिक्षक भिड़ गए। दोनों को चोटें आई हैं। मामला बेहटा मुजावर पुलिस की चौखट तक पहुंचा। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। शिक्षकों के बीच हुई यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। थानेदार मुन्ना कुमार ने कहा कि शिक्षकों का चिकित्सीय परीक्षण कराया। आगे की कार्रवाई के लिए बीईओ को पत्र भेजा जाएगा। बीईओ देवेन्द्र ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...