मिर्जापुर, मई 5 -- मिर्जापुर। प्रतिबिंब फाउंडेशन की ओर से जानकी देवी कंपोजिट विद्यालय में बाल पंचायत चुनाव कराया गया। फाउंडेशन के निदेशक शैलेश कुमार ने बताया कि बाल पंचायत चुनाव से विद्यालय में बच्चे प्रजातांत्रिक रूप से विद्यालय का संचालन शिक्षकों के साथ मिलकर कर सकें। बाल पंचायत बच्चों से मिलकर बनी एक परिषद होती है। इसका उद्देश्य बच्चों के अधिकारों शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा करना है। बाल पंचायत का मतदान में 10 उम्मीदवार खड़े हुए। फिर विद्यालय के सभी बच्चों ने अपने उम्मीदवार का पर्ची पर नाम लिखकर मतदान पेटी में डाला। मतदान की गणना करने के बाद 10 उम्मीदवारों में से अधिक मत लाने वाले पांच बच्चों को बाल पंचायत के सदस्य के रूप में चुना गया। बाल पंचायत के सदस्यों को उनके कार्य व जिम्मेदारियों के बारे में बताया। इस दौरान सुमन सिं...