बलरामपुर, जुलाई 4 -- खबर का असर बलरामपुर, संवाददाता। हिंदुस्तान में शुक्रवार को प्रकाशित स्कूल गेट को बना डाला पूरा घर खबर को संज्ञान में लेकर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई की है। कंपोजिट विद्यालय पूरब टोला के विद्यालय गेट से सफाई कर्मियों को लगाकर कूड़े के ढेर को हटावाते हुए वहां चूने का छिड़काव कराया गया है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने हिंदुस्तान में प्रकाशित खबर स्कूल गेट को बना डाला कूड़ा घर को संज्ञान में लेते हुए सफाई कर्मियों को तत्काल स्कूल के सामने से कूड़ा हटाने का निर्देश दिया। इसके साथ-साथ छूने का छिड़काव व साफ-सफाई करवाया। अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि स्कूल गेट पर भविष्य में कोई भी कूड़े का ढेर एकत्रित न किया जाए। सफाई निरीक्षक दिवाकर पांडे को निर्देशित किया कि ...