देवरिया, मई 2 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय जगहथा में शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को हुआ। जिसमें विद्यालय के छात्रों ने विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह के दौरान होनहार छात्रों व शिक्षकों का सम्मान हुआ। मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि शासन की लोकहितकारी नीति से स्कूलों में फर्नीचर , ड्रेस, जूता, मोजा, पुस्तकें , कंप्यूटर आदि उपलब्ध कराने के साथ ही कायाकल्प योजना के तहत व्यवस्था सुदृढ की जा रही है। इस दौरान छात्रा शालू, आलिया, आंचल, खुशी, अर्चना , अमृता द्वारा देश भक्ति व शिक्षा संबंधी नाटक व नृत्य प्रस्तुत किया गया। यहां मुख्य रूप से मुहम्मद तलहां खान, अजय सिंह, सीपी मिश्र, रेखा रानी, गौरव गुप्ता, मनीष ...