प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 26 -- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की कंपार्टमेंट परीक्षा शनिवार को शहर स्थित जीआईसी में कराई गई। पहली पॉली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक कराई गई हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 165 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। इसके सापेक्ष 146 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए जबकि 19 छात्र अनुपस्थित रहे। इसी तरह दूसरी पॉली में अपरान्ह दो बजे से 5.15 बजे तक इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा कराई गई। जिसमें कुल 376 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। इसके सापेक्ष परीक्षा में 349 छात्र ही शामिल हुए जबकि 27 अनुपस्थित रहे। कंपार्टमेंट परीक्षा की हकीकत जानने के लिए डीआईओएस ओमकार राणा ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...