नोएडा, जुलाई 1 -- जिले से 431 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किए राजकीय इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड की ओर से वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट की लिखित परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए जिले भर से 431 विद्यार्थियों ने आवेदन किए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 151 और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 280 बच्चों ने आवेदन ऑनलाइन दर्ज कराया है। डीआईओएस डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र का निर्माण किया जाएगा। परीक्षा दो पाली में होगी। हाईस्कूल के बच्चे पहली पाली में 8.30 से 11.45 तक परीक्षा देंगे। वही, इंटरमीडिएट के विद्यार्थी के लिए दोपहर 2 से 5.15 तक परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा कड़ी सुरक्षा...