हजारीबाग, जून 19 -- बड़कागांव,प्रतिनिधि । बड़कागांव टेकर स्टैंड के पास त्रिवेणी सैनिक के स्टाफ बस की चपेट में आने से बाइक चालकइंग्लेश सोनी घायल हो गया । दुर्घटना में बाइक बस के अंदर ,आधा घुस गया था। इंग्लेश को माथे, हाथ पैर में चोटे आई है। ग्रामीणों ने कंपनी के सभी बस को 3 घंटे तक रोके रखा। ग्रामीणों ने सांसद मनीष जायसवाल के आवास में बैठक की, जिसमें स्थानीय प्रशासन ,त्रिवेणी सैनिक के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ,एच आर अधिकारी, शामिल हुए। ग्रामीणों ने बैठक में कंपनी के पास कई मांगे रखी जिसमें कंपनी की बसों का रूट चेंज करने , कंपनी को बड़कागांव चौक में जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने , प्रशासन से नो एंट्री का सख्ती से पालन कराने, एक्सप्लोसिव गाड़ियों का बड़कागाँव मुख्य चौक से गुजरने पर रोक लगाने की मांग रखी। कंपनी नमांगों पर ग्रामीणों को भरोसा दि...