फरीदाबाद, जून 28 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। गुडईयर कंपनी से ट्रक में 100 टायर धोखाधड़ी से भरके ले जाने का प्रयास किया गया। जिन्हें कंपनी के सिक्योरिटी गॉर्ड ने काबू कर लिया। पुलिस ने इस संदर्भ में 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें ट्रक ड्राइवर, क्लीनर व ट्रक मालिक भी शामिल है। पुलिस ने इस संदर्भ में कार्रवाई शुरू कर दी है। कंपनी के अभिन्य शर्मा ने पुलिस को बताया कि 24 जून की रात करीब 11.30 बजे धोखाधड़ी कर एक ट्रक में 100 टायर चोरी करके ले जाने का प्रयास किया।जिन्हें कपंनी के सिक्योरिटी गार्ड ने काबू कर लिया। कंपनी के अभिन्य शर्मा के बयान पर पुलिस ने दयाचंद, मनीष, सतबीर, अर्जुन, सौरभ पासवान, कोमल,कंडक्टर, ड्राइवर व ट्रक मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...