गाज़ियाबाद, नवम्बर 10 -- विजयनगर क्षेत्र निवासी कारोबारी से धोखाधड़ी दिल्ली की फर्म के निदेशक मां-बेटे पर आरोप गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाले कारोबारी ने दिल्ली की कंपनी के निदेशक मां-बेटे पर सामान लेकर 56 लाख रुपये का भुगतान न करने का आरोप लगााया है। तगादा करने पर आरोपियों द्वारा धमकी देने पर कारोबारी ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया। न्यू विजयनगर सेक्टर-नौ निवासी जगदीश प्रसाद शर्मा का कहना है कि वह मेसर्स दिया इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हैं। वर्ष 2021 में दिल्ली की मेसर्स मैक्साइन इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अभिषेक चौहान और उनकी मां सुधा चौहान ने उनसे संपर्क कर पेपर और पेपर केमिकल्स का ऑर्डर दिया। दोनों ने भरोसा दिलाया कि सप्लाई होते ही भुगतान...