फरीदाबाद, अप्रैल 18 -- पलवल,संवाददाता। कंपनी के कर्मचारी कंपनी से स्टेनलेस स्टील के करीब साढ़े 45 लाख कीमत के कच्चे माल को चोरी करके ले गए। गदपुरी थाना पुलिस ने विक्टोरिया ऑटो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एचआर की शिकायत पर कंपनी के ही आठ कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गदपुरी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार के अनुसार, पर्वतीय कॉलोनी फरीदाबाद निवासी कंपनी के एचआर मोहित फुलारा ने दी शिकायत में कहा है कि धतीर गांव के पास उनकी विक्टोरिया ऑटो प्रा. लि. कंपनी है। जिसका कंपनी ने आठ अप्रैल को वजन कराकर चेक किया तो कुल वजन में से 15,115 किलोग्राम कम था, जो चोरी हो गया। एचआर ने दी शिकायत में कहा कि उन्हें शक है कि उपरोक्त माल को चोरी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी संदीप, जसवंत, वेद, धीरज, महेश, लक्ष्मण, धनराज व जनार्दन ने आपस...