फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद। सेक्टर-62 में सक्रिय बदमाशों ने बीती रात एक युवक से बाइक छीन ली। पुलिस के अनुसार पीड़ित हसन अली परिवार के साथ सुभाष कॉलोनी में रहते हैं। वह एक कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि मंगलवार शाम वह अपनी बाइक से घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान सेक्टर-62 स्थित सामुदायिक भवन के पास बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर बाइक छीनकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर आदर्श नगर थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। करन निवासी गौछी ने थाना एसजीएम नगर में शिकायत दी थी कि 9 सितंबर की रात उसके पिता की बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने जांच के बाद शेरपुर निवासी हरजीत को गांव दैहा के पास से दबोच लिया...