नोएडा, अगस्त 2 -- नोएडा। फेज-तीन थाना पुलिस ने शनिवार को कंपनी से तेल चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। इनके पास से चोरी किया गया 150 लीटर तेल बरामद हुआ। यह तेल तीन ड्रम में भरा हुआ था। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों को सेक्टर-61 कट से सेक्टर-52 की तरफ जाने वाले मार्ग के पास से पकड़ा गया। इनकी पहचान इमरान और प्यारेलाल के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कंपनियों से तेल चोरी करते हैं। तेल को बाजार में सस्ते दामों पर बेच देते हैं। आरोपियों के कब्जे से 150 लीटर तेल से भरे तीन ड्रम बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...