गुड़गांव, मार्च 4 -- गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-तीन एरिया स्थित रिट्स वेनू कंपनी में अज्ञात चोरों ने कई एयरकंडीशंड की तांबे की तार को चोरी कर लिया। इस सिलसिले में थाना डीलएफ फेज-तीन में मामला दर्ज हुआ है। कंपनी के सुरक्षा सुपरवाइजर दिल्ली के महिपालपुर क्षेत्र निवासी अंकुर कुमार की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि पिछले कई दिनों से उनकी कंपनी में यह चोरी हो रही है। इससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...