नोएडा, अगस्त 6 -- नोएडा। कंपनियों में सफाई करने के दौरान कॉपर के तार चोरी करने वाले तीन कर्मचारियों को सेक्टर-58 थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। तीनों कंपनी से तार चोरी कर भागने के फिराक में थे, तभी अन्य कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ लिया। इनके पास से 22 किलो कॉपर के तार बरामद हुए हैं। इसकी कीमत 20 हजार रुपये है। पुलिस उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...