फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद,संवाददाता। शाहुपुरा बाईपास रोड स्थित ए स्क्वायर एनिमेशन कंपनी से एक लाख रुपये से अधिक कीमत का सामान चोरी हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है। भारत कॉलोनी निवासी विक्रम कुमार ने बताया कि वह ए स्क्वायर एनिमेशन कंपनी में जीएम ऑपरेशंस के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी में कार्यरत सफाईकर्मी विशाल ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। विशाल ने कंपनी से एल्यूमिनियम और लोहे की कटिंग शीट, क्लैम्प, पत्तियां और ड्राई केक समेत करीब 80 किलो सामान चुराया है, जिसकी कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये के बीच है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार, इस चोरी में कबाड़ उठाने वाला काली नामक व्यक्ति भी शामिल है, जिसे विशाल ने ही कंपनी में काम पर लगवाया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।...