गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने कंपनी से सामान खरीदकर पेमेंट करने के नाम पर कंपनी मैनेजर से एक लाख 62 हजार 886 रुपए की ठगी कर ली। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। पुलिस को दी शिकायत में गुरुग्राम के सेक्टर-9 निवासी केसर देव गुप्ता ने कहा कि वह गुरुग्राम के कादीपुर स्थित मंगलम सेफ पैक इंडस्ट्री में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बीती 24 जुलाई को उसके पास एक कॉल आई। जिसने अपना नाम कुलदीप चौधरी बताते हुए कहा कि वह सीआईएसएफ में काम करता है। उसने पैकिंग मैटिरियल की डिमांड की तो केसर ने उससे पर्चेज आर्डर मांगा। जिसके देने के बाद 50 हजार 976 रुपए का मैटिरियल इंवाइस व गाड़ी के साथ भेज दिया गया। कुलदीप ने दो अकाउंट नंबर देते हुए गेट पास के लिए पांच रुपए ट्रांसफर करने को कहा। जिसके ट्रांसफर करते ही द...