हरिद्वार, मार्च 3 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र की एक कंपनी कैंपस में कर्मचारी ने फांसी लगाकर र खुदकुशी कर ली। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि सोमवार सुबह लोटस ब्यूटी केयर कंपनी में एक कर्मचारी के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जांच की तो सामने आया कि भूतल में बने स्टोर के अंदर कर्मचारी का शव लटक रहा था। उसकी पहचान 46 वर्षीय धर्म सिंह पुत्र हरिया निवासी लोदीपुर जिला बिजनौर यूपी हाल निवासी किरायेदार रावली महदूद, रविदास मंदिर के पास के रूप में हुई। बताया कि मृतक चार साल से संविदाकर्मी के तौर पर कार्यरत था। सोमवार की सुबह सात बजे कंपनी में ड्यूटी पर पहुंचा था। आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...