नोएडा, अक्टूबर 27 -- नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा की कंपनी के मालिक ने फेज-2 क्षेत्र स्थित प्राइवेट कंपनी के मालिक पर 75 लाख से अधिक रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर फेज-2 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता लोबजांग त्सुंदू मेवो ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-तीन स्थित एक प्राइवेट कंपनी है। वर्ष 2022 में फेज-2 क्षेत्र स्थित केएचवाई इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आशीष वर्मा ने उनकी कंपनी के साथ कारोबार करने का प्रस्ताव रखा। बातचीत के बाद शिकायतकर्ता की कंपनी ने आरोपी की कंपनी को आरटीवी सिलिकोन आदि सामान की आपूर्ति शुरू कर दी। आरोपी की कंपनी ने विश्वास जीतने के लिए शुरू में भुगतान समय पर किया। दोनों कंपनियों के बीच अच्छे कारोबारी संबंध स्थापित ह...