नई दिल्ली, जनवरी 6 -- हुंडई इंडिया ने गुपचुप 2026 के लिए ग्रैंड i10 निओस का ब्रोशर अपडेट कर दिया है। नया ब्रोशर वैरिएंट और पावरट्रेन कॉम्बिनेशन में कई चेंजेस की तरफ इशारा करता है। हालांकि, हुंडई ने अभी तक इन बदलावों के बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन अपडेटेड ब्रोशर डीलर-लेवल की जानकारी से काफी मिलता-जुलता है। सबसे बड़े बदलावों में से एक मैग्ना AMT वैरिएंट को बंद करना है। पहले, ग्रैंड i10 Nios लाइनअप में मैग्ना AMT सबसे अफॉर्डेबल ऑटोमैटिक ऑप्शन था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.85 लाख रुपए थी। अब जब यह वैरिएंट अपडेटेड ब्रोशर में लिस्टेड नहीं है, तो AMT गियरबॉक्स चाहने वाले ग्राहकों को अब कॉर्पोरेट AMT वैरिएंट से शुरुआत करनी होगी। यानी ग्रैंड i10 निओस ऑटोमैटिक की शुरुआती कीमत करीब 27,000 रुपए बढ़ गई है। कॉर्पोरेट AMT की एक्स-श...