विकासनगर, जून 17 -- सहसपुर थाना क्षेत्र से सेलाकुई स्थित एक कंपनी में जाने की बात कहकर गई दो युवतियां वापस नहीं लौटीं। परिजनों को शक है कि जिस कंपनी में वह जाने की बात कह रही थी, उसके कर्मचारी दोनों को बहलाफुसलाकर भगा ले गए हैं। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवतियों की खोजबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र के व्यक्ति ने तहरीर दी है। रविवार को उसकी बहन और उसकी दोस्त घर से यह कहकर निकली कि वह ग्लोबल मेडीकेड कंपनी सेलाकुई जा रहे हैं। वहां उन्हें अरजेंट बुलाया गया है, लेकिन उसके बाद शाम को दोनों युवतियां घर नहीं पहुंची। जिसके बाद उसने कंपनी जाकर पूछताछ की तो वहां से रामपुर चौई बस्ती और लांघा रोड छरबा के भी युवक की गायब होने की जानकारी मिली। जिसके बाद उसने दोनों युवकों के घर पता किया तो वह भी घर से गायब मिले।...