देवघर, सितम्बर 28 -- देवघर। निर्माणाधीन देवघर-बासुकिनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-114-ए) सड़क परियोजना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। शुक्रवार सुबह करीब 5:40 बजे दो अज्ञात अपराधियों ने एलॉन इन्फ्रा प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के मुख्य गेट खरगडीहा, बड़ा झरना पर पहुंचकर तीन से चार राउंड फायरिंग करने के साथ मौके पर धमकी भरा पर्चा फेंककर फरार हो गए। इस संबंध में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट योगेश कत्याल, पिता कृष्णा कुमार कत्याल ने मोहनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उन्होंने बताया है कि दो युवक अपाचे मोटरसाइकिल से पहुंचे थे। एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरा युवक नकाब में था। मुख्य गेट पर पहुंचते ही हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी और फिर बोला हम लोग अमन साह गैंग से हैं, कंपनी को बोल दो कि जल्द से जल्द सेटेलमेंट कर ...