नोएडा, सितम्बर 6 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-65 में इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली एक निजी कंपनी से धोखाधड़ी कर 50 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। कंपनी प्रतिनिधि ने फेज-तीन थाने में कार्यकारी एचआर, ठेकेदार और सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी के प्रतिनिधि गौरव गौतम ने पुलिस को बताया कि वह कंपनी में एडमिन एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कंपनी इलेक्ट्रिक उपकरण तैयार करती है। उनका आरोप है कि कंपनी में एचआर एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत सुघेश सोलंकी, ठेकेदार-सुपरवाइजर हैप्पी यादव और अन्य कर्मियों ने मिलकर डाटा की चोरी कर हेराफेरी की। आरोपियों ने कंपनी की आंतरिक प्रक्रिया का दुरुपयोग किया। फर्जी दस्तावेजों और झूठे कार्य रिकॉर्ड के आधार पर लगभग 50 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया। आरोपियों ...