गौरीगंज, जून 20 -- जामो। अनुबंध के बावजूद पोल्ट्री फार्म संचालक को बिना बताए 2342 मुर्गे बेंच देने के मामले में फर्म संचालक की तहरीर पर चार आरोपियों के विरुद्ध अपराधिक विश्वासघात का केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के रेवड़ापुर मजरे बाबूपुर निवासी बसंत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बीके पोल्ट्री फार्म नामक फर्म संचालित है। जिसका अनुबंध जामो के ही हरदासपुर कटारी निवासी नरेन्द्र कुमार के साथ हुआ था। जिसमें यह तय हुआ था कि कंपनी नरेन्द्र कुमार को चूजा, दाना, दवा आदि उपलब्ध कराएगी। चूजे विकसित होने पर कंपनी द्वारा उन्हें बेंचा जाएगा। आरोप है कि नरेन्द्र कुमार ने बिना कंपनी को बताए बीते 8 जून की रात अपने पिता, भाई व चाचा के साथ मिलकर 2342 मुर्गे बेंच दिए। जब इसकी जानकारी बसंत कुमार को हुई तो उन्होंने नरेन्द्र क...