नोएडा, जून 20 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-110 मार्केट स्थित नामी फूड कंपनी के स्टोर से बदमाश 24 मई की रात लाखों का सामान चोरी कर ले गए। स्टोर प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्टोर प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने पुलिस को बताया कि सेक्टर-110 स्थित मार्केट में नामी कंपनी का पिज्जा स्टोर है। वह 24 मई की रात स्टोर बंद कराकर घर चले गए थे। वह 25 मई की सुबह आए तो स्टोर में सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि बदमाशों ने रात में स्टोर पर धावा बोल और एसी के कॉपर पाइप को काटा और ले गए। इसके अलावा स्टोर से अन्य कीमती सामान भी ले गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। स्टोर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को एकत्र किया। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकद...