अमरोहा, मई 21 -- निजी कंपनी के यार्ड में रखीं 21 मोटर चोरी हो गईं। कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। शहर में नेशनल हाईवे किनारे संचालित जुबिलेंट इनग्रविया लिमिटेड भारतियाग्राम के कंपनी परिसर के ओल्ड प्रोजेक्ट यार्ड में करीब 30 किलोवाट से अधिक की 34 मोटर रखी थीं। 12 मई को इलेक्ट्रीकल मैनेजर संजीव शुक्ला मोटर लेने के लिए गए तो वहां 21 मोटर नहीं थीं, जिससे कंपनी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...