हरिद्वार, फरवरी 4 -- हरिद्वार। ट्रांसपोर्ट से कंपनी में जाने वाले माल से लाखों रुपये का सामान चोरी करने का मामला सामने आया है। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने चालक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है। हिंद लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के स्वामी सुरेंद्र कुमार निवासी अमन एन्क्लेव सिडकुल बाईपास मार्ग सुल्तानपुर मजरी बहादराबाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि सिडकुल स्थित सूर्या पोलीपेक कंपनी से माल उठाकर आईटीसी कंपनी के प्लांट में 30 मार्च से लेकर 20 जुलाई तक तीन ट्रकों से भेजा गया। ट्रक चालक थानेश्वर सिंह निवासी ग्राम खुटरिया, पोस्ट औदापुर जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ने ये माल पहुंचाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...