नोएडा, अप्रैल 29 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-2 स्थित प्राइवेट कंपनी के दूसरे तल पर मंगलवार शाम आग लग गई। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मंगलवार शाम फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिली कि सेक्टर-2 स्थित रविसेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में आग लग गई है। कंपनी में मूर्ति आर्टिकल बनाने का कार्य किया जाता है। कंपनी के दूसरे तल पर आग लगी थी। घटनास्थल पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं। 15 मिनट में आग पर काबू पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...