कोटद्वार, जून 9 -- नगर निगम के पार्षदों ने गुमखाल-सतपुली के मध्य सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगी कंपनी का टेंडर निरस्त करने की मांग की है। आरोप लगाया कि कंपनी में कार्य कर रहे बाहरी व्यक्ति आमजन से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। सोमवार को पार्षद सौरभ नौडियाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में गुमखाल-सतपुली के मध्य एक कंपनी द्वारा हाइवे चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। आरोप लगाया कि कंपनी में कार्यरत लोगों द्वारा स्थानीय लोगों के साथ अभद्रता की जा रही है। कर्मचारियों की अभद्रता का सबसे बड़ा उदाहरण है कि विगत दिन पोकलैंड मशीन के ऑपरेटर द्वारा एक युवक की हत्या कर दी गई। कहा कि एनएच अधिकारियों की मिलीभगत के कारण बाहरी लोगों से काम करवाया जा रहा, जो स्थानीय लोगों से अभद्रता कर रहे हैं। ज्ञापन में संब...