नोएडा, नवम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले कंपनी के एचआर एडमिन ने घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट करने का आरोप कंपनी के तीन कर्मचारियों पर है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कासना कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लुक्सर स्थित छह फीसदी आवासीय भूखंड में बृजेश कुमार पांडे परिवार के साथ रहते हैं। वह एक कंपनी में एचआर एडमिन विभाग में कार्यरत हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी गायत्री शंकर, कपिल भाटी और सुनील कुमार ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ मिलकर मंगलवार को उनके साथ घर में घुसकर मारपीट की। पीड़ित का आरोप है कि उन्होंने मारपीट का कारण पूछा तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। कासना कोतवाली प्र...