नोएडा, सितम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा। नोएडा सेक्टर 144 स्थित एक कंपनी का चालक कार लेकर फरार हो गया। मैनेजर ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सेक्टर 142 थाना पुलिस दी शिकायत में मैनेजर अक्षय ने बताया कि कंपनी ने बदायूं निवासी चमन को कार चलाने के लिए नौकरी पर रखा था। आरोप है कि करीब चार महीने पहले आरोपी चालक कंपनी की कार लेकर फरार हो गया। फोन पर बात की तो उसने कार वापस करने से मना कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...