विकासनगर, अक्टूबर 6 -- विकासनगर। कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष व पूर्व पार्षद शम्मी प्रकाश ने विकासनगर में सीवर और पेयजल लाइन का काम कर रही कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगया है। उन्होंने कहा कि कंपनी के इस लापरवाही के खिलाफ आगामी आठ अक्टूबर को कंपनी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। सैय्यद रोड स्थित कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से शम्मी प्रकाश ने कहा कि कंपनी के कार्यों से आमजन में आक्रोश है। पिछले छह माह से सड़कों की खुदाई होने के बावजूद अब तक कार्य पूरा नहीं किया गया है। इससे रोजाना हादसे हो रहे हैं। हाल में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी जनप्रतिनिधि मौन हैं। कंपनी की लापरवाही के खिलाफ आठ अक्टूबर को उसके कार्यालय का घेराव किया जाएगा। इस दौरान पूर्व सभासद राजेंद्र बिंजोला भी उपस्थित रहे।

हिंदी हि...