सहारनपुर, जनवरी 10 -- भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड की नानौता शाखा के प्रबंधक ने एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपकर चार कर्मचारियों पर महिला ऋण समूहों से वसूली गई रकम को कंपनी खाते में जमा न कर निजी तौर पर हड़पने का गंभीर आरोप लगाया गया है। शाखा प्रबंधक विपिन कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि आरोपी कर्मचारी कंपनी के लोन सदस्यों से साप्ताहिक कलेक्शन और प्री-पेमेंट की राशि और नगद के माध्यम से लेते थे। लेकिन यह रकम कंपनी के खाते में जमा नहीं कराई गई। शाखा प्रबंधक के अनुसार संदेह होने पर विभागीय जांच कराई गई तो घोटाले का खुलासा हुआ। चारों कर्मचारियों को कानूनी नोटिस देकर राशि जमा करने को कहा गया। लेकिन न तो उन्होंने रकम लौटाई और न ही शाखा पर उपस्थित हुए। इसके बाद सभी आरोपी शाखा से फरार हो गए। शाखा प्रबंधक विपिन कुमार की तहरीर पर पुलिस...