सोनभद्र, मई 27 -- सोनभद्र, संवाददाता। बिना परमिशन मेडिकल कालेज परिसर में खोदाई कर केबिल डालने के मामले में पुलिस ने रिलायंस जीओ कंपनी और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मेडिकल कालेज के प्राचार्य सुरेश कुमार सिंह की तहरीर पर की है। मेडिकल कालेज केप्राचार्य सुरेश कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि मेडिकल कालेज परिसर में पिछले कई दिनों से खोदाई कर केबिल डालने का कार्य किया जा रहा था। जब इसकी जानकारी हुई तो संबंधित ठेकेदार द्वारा बताया गया कि रिलायंस जीओ कंपनी का केबिल डाला जा रहा है। जब उन्होंने उसे बिना परमिशन केबिल डालने की बात कही तो वह जवाब नहीं दे सका। प्राचार्य ने बताया कि केबिल डालने के लिए की गई खोदाई से कई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं आशंका जाहिर की जा रही है कि डायलसिस यूनिट की बिजली आपूर्ति भी उसी...